Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiविधि विधान से सम्पन्न हुए 180 जोड़ो के विवाह, दो निकाह भी...

विधि विधान से सम्पन्न हुए 180 जोड़ो के विवाह, दो निकाह भी शामिल

अवधनामा संवाददाता

कोठी बाराबंकी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत एचएलवी इंटर कॉलेज परिसर में 180 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवारों के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। आयोजन में तीन ब्लाकों त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़ व सिद्धौर क्षेत्र से चयनित जोड़े शामिल थे।
समारोह में दो निकाह के साथ बनीकोड़र ब्लॉक क्षेत्र के छूटे तीन जोडो का भी विवाह संपन्न कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को क्षेत्रीय विधायक ने आशीर्वाद देकर कार्यक्रम समाप्त कराया। समाज कल्याण अधिकारी की देखरेख में त्रिवेदीगंज, सिद्धौर व हैदरगढ़ समेत दो नगर पंचायत हैदरगढ़ व सिद्धौर से पंजीकृत 199 में से 180 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संपन्न कराया गया। हालांकि सुबह से ही वैवाहिक जोड़ों व उनके रिश्तेदारों लिए स्थान चयन की तख्तियां नहीं होने से उन्हें समस्या हुई। दोपहर बाद कुर्सियां की समिति संख्या से रिश्तेदारों को मैदान के आसपास में जमीन पर बैठे दिखे। वर-वधू पक्ष से पहुंचे रिश्तेदारों में सरपत का मंडप व वैदिक मंत्रोच्चार को लेकर कानाफूसी होती रही। वर वधू जोड़ों में सिद्धौर ब्लॉक के मीरापुर की रामावती का विवाह देशराज बसंतपुर व नसिरवापुर मजरे कुम्हरावा की अंजू देवी का विवाह नूरापुर निवासी आनंद व अतरौली निवासी कांति देवी का विवाह सतीश कुमार गनेशपुर निवासी तथा ज्योति उस्मानपुर निवासी का विवाह मुकेश निवासी फिरोजाबाद ब्लॉक आदि लोगों का विवाह गायत्री परिवार के रीति रिवाज से हुआ। वही ब्लॉक क्षेत्र के मिर्चिया निवासी सयामा बानो का निकाह गोसाईगंज के वारिस अली तो मिर्चिया जीनत का निकाह बेड़हरी निवासी ताज मोहम्मद के साथ सम्पन्न हुआ हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। विधायक दिनेश रावत ने कहा कि सबसे बड़ा दान कन्यादान होता है। इस दौरान सिद्धौर चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, एचएलवी प्रबंधक संतोष वर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रामकुमार मिश्र जिला कार्य सीमित सदस्य राम तीरथ वर्मा, मंडल अध्यक्ष सिद्धौर प्रवीण सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।04

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular