Tuesday, April 16, 2024
spot_img
HomeEntertainmentदंगल 2 चैनल पर‌ हंसाने और गुदगुदाने‌ के लिए आ रहा है...

दंगल 2 चैनल पर‌ हंसाने और गुदगुदाने‌ के लिए आ रहा है मनोरंजक और पारिवारिक शो ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’

 

मुम्बई: ‌देश के‌ अग्रणी एंटरटेनमेंट चैनल दंगल 2 ने अनूठे अंदाज़ में दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने का इंतज़ाम कर दिया है. चैनल पर‌ JSW सीमेंट द्वारा को-पावर्ड शो ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ का प्रसारण जल्द ही शुरू होनेवाला है जो दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने के साथ-साथ उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी और दर्शकों को पारिवारिक रिश्तों की अहमियत के बारे में भी बहुत कुछ सिखाएगी.

इस शो की कहानी भोपाल शहर की पृष्ठभूमि को आधार बनाकार लिखी गई है और शो की कहानी वहां रहनेवाले पांच परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में दिखाया गया है कि कैसे एक‌ मोहल्ले में रहनेवाले पांच परिवार अलग-अलग रहते हुए भी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं और हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं.

दंगल 2 चैनल पर आनेवाला शो ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ संयुक्त परिवार में रहने की दर्शकों के ख़ुशनुमां अनुभवों और यादों को ताज़ा कर देगी. यह शो इस ग़लतफ़हमी को भी दूर कर देगी कि संयुक्त परिवारों में लोग सहज तरीके से नहीं रह सकते हैं. इस शो में दिखाया गया है कि कैसे पांच एकल परिवार एक ही मोहल्ले में एक जुट होके, संयुक्त परिवार की तरह रहते हैं और सभी का आपस में गहरा लगाव है.

उल्लेखनीय है कि अपने अनूठे अंदाज़ में कॉमेडी करने के लिए मशहूर जय पाठक इस शो में प्रोफ़ेसर पांडे के अनूठे अंदाज़ में नज़र आएंगे जबकि सीरियल में संदीप आनंद नंदू गुप्ता के रोल में दिखाई देंगे, जयश्री सोनी शो में मधु और मंजू शर्मा छोटी चाची के अहम किरदार में दिखाई देंगी.”

एंटर10 टीवी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष सिंघल कहते हैं, “एंटर10 टीवी नेटवर्क के अंतर्गत दंगल टीवी ने सफलतापूर्वक उम्दा तरह के कई पारिवारिक शोज़ का निर्माण किया है जिसके चलते FTA स्पेस में चैनल को अग्रणी स्थान प्राप्त करने में ख़ासी मदद मिली है. एंटर10 टीवी नेटवर्क के तहत अब दंगल 2 पारिवारिक और मनोरंजक चैनल की अपनी रोचक यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है. चैनल के लाइन-अप में पहला नंबर आता है ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ का जिसे सीरियल की दुनिया के बेहद अनुभवी निर्माताओं – टोनी और दीया सिंह ने प्रोड्यूस किया है. हम दंगल 2 के अंतर्गत दिखाए जानेवाले ऐसे हास्यप्रधान व पारिवारिक शोज़ के माध्यम से दर्शकों के बीच चैनल को एक मज़बूत ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील हैं.”

सीरियल में प्रोफ़ेसर पांडे का रोल निभा रहे जय पाठक कहते हैं, “प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ के शीर्षक से ही स्पष्ट हो जाता है कि प्रोफ़ेसर पांडे और उनके पांच परिवार के बीच किस क़दर लगाव और प्रेम है. मैं इस शो में प्रोफ़ेसर प्रकाश पांडे का रोल निभा रहा हूं. मुझे दिल से ऐसा लगता है कि मोहल्ले के हर परिवार से मेरा एक निजी और ख़ास रिश्ता है. ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे मेरे पास किसी दोस्त, परिवार के सदस्य और मार्गदर्शक होने के नाते तरह-तरह की सलाह लेने के लिए आते हैं. मैं इस किरदार से पूरी तरह से इत्तेफ़ाक रखता हूं क्योंकि यह किरदार और मेरे असल ज़िंदगी के बचपन के दोस्तों के साथ मेरे अनुभवों से ख़ासी मिलता-जुलता है. मेरे दोस्त अक्सर मेरे पास सलाह लेने के लिए आते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं अच्छी तरीके से उनका मार्गदर्शन कर सकता हूं. उनका मानना था मि मैं बहुत ही कम बोलनेवाला शख़्स हूं जो अपने अनुभवों के आधार पर अक्सर ख़ुद से जुड़े लोगों की बिना शर्त मदद करने में तत्पर रहता है.”

जय पाठक आगे कहते हैं, “जब किसी एक्टर को एक बेहद लोकप्रिय चैनल, एक बेहतरीन टीम के साथ-साथ एक लाजवाब विषय पर काम करने का मौका मिलता है तो किसी भी कलाकार की रचनात्मक ढंग से परफॉर्म करने की क्षमता अपने आप बढ़ जाती है और इसके फलस्वरूप वह उम्दा अभिनय करता है. हम सभी कलाकार सेट पर‌ एक परिवार की तरह की काम करते हैं. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि यह शो लोगों को काफ़ी पसंद आएगा.”

सीरियल में नंदू गुप्ता का रोचक किरदार निभा रहे अभिनेता संदीप आनंद ने कहा, “मैं इस शो में एक आम व्यक्ति के रोल में हूं जिसे उसकी पत्नी ज़रूरत से ज़्यादा प्यार करती है औरउसकी मां और बाक़ी लोग उसे किसी बच्चे की तरह ही ट्रीट करते हैं. इस शो की कहानी भोपाल में सेट है जहां मैंने अपनी ज़िंदगी के चार साल रंगमंच पर काम करते हुए गुजारे हैं. मैं भोपाल की संस्कृति और परिवेश से अच्छी तरह से वाकिफ़ हूं. वैसे शो में जिस तरह से नंदू गुप्ता के किरदार को दिखाया गया है, मैं असल ज़िंदगी में ठीक उसके विपरीत हूं. मैं आप लोगों को यह जानकारी भी दे दूं कि असल ज़िंदगी में मैं फिलहाल सिंगल हूं जो मुझे पर्दे पर नई-नई चुनौतियां स्वीकारने (हंसते हुए) की ऊर्जा देता है. मैं ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ की टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर इस क़दर विश्वास जताया.”

संदीप आनंद आगे कहते हैं, “दंगल 2 की टीम से जुड़ा हरेक शख्स काफ़ी रचनात्मक किस्म का हैं और सभी कॉमेडी शोज़ के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए अनूज कपूर के मार्गदर्शन में पूरे जुनून और लगन के साथ काम करते हैं. मैं भव्य स्तर पर बनाए गये इस शो का हिस्सा बनकर बेहद ख़ुश महसूस कर रहा हूं. यह एक ऐसा शो है जो यकीनन आपको बहुत हंसाएगा.”

‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच परिवार’ पूरी तरह से एक पारिवारिक और मनोरंजक ड्रामा है जो आपको हंसने, रोने और अपने‌ करीबियों को पहले से और अधिक समझने और उनसे जुड़ने के लिए मजबूर कर देगा. पारिवारिक जीवन के विभिन्न आयामों को दर्शाते इस सीरियल को देखकर यकीनन आपको भी अपने परिवार की कोई ना कोई ऐसी बात याद आ जाएगी जिसपर शायद आपने पहले ग़ौर ना किया हो.

प्रोफ़ेसर पांडे के इस रोमांचक सफ़र को जानने के लिए आप भी उसके हमसफ़र बन जाइए. ‘प्रोफ़ेसर पांडे के पांच का परिवार’ (को-पावर्ड बाई JSW सिमेंट) का प्रसारण दंगल 2 चैनल पर 6th Feb से हर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे किया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular