Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshमौजूदा दौर अपराध काल : राजबब्बर

मौजूदा दौर अपराध काल : राजबब्बर

लखनऊ : आपातकाल के जवाब में आज उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने आज के दौर को आपराधकाल बताया उन्होने कहा कि पी एम् मोदी और सी एम योगी पुलिस से गुंडागर्दी करा रहे हैं वह पुलिस  से बाउंसरों वाला काम ले रहे हैं  राज बब्बर आज लखनऊ में युवा कांग्रेस के द्वारा भारत बचाओ जन आंदोलन में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के बाद प्रदेश कार्यालय में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद के साथ प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने आज देश की मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए उन्होने कहा कि आज हिटलर के वंशज हमारे  देश में दिखाई देने लगे हैं जिस तरह दुर्व्यवहार नौजवानों , महिलाओं और किसानों के साथ किया जा रहा है वह निंदनीय है उन्होने खा कि आज गाँधी भवन में युवा कांग्रेस का कार्यक्रम था वहां से यह लोग शासन प्रशासन को मेमोरंडम देने जा रहे थे बहार भी नहीं निकलने पाय थे की  पुलिस ने नियोजित तौर से लाठीचार्ज कर दिया सी एल पी लीडर अजय लल्लू को ज़मीन में पटक दिया और उसके बाद उन पर लाठी बरसाई राज बब्बर ने कहा की इस सरकार में पुलिस की गरिमा गिरी है

युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष केशव चंद्र ने कहा  कि हम लोगों ने कहा की अगर आपका को लगता है हम लोग बहार हंगामा करेंगे तो हम गिरफ्तारी को तैयार हैं लेकिन हमारी नहीं सुनी और हम अपर चार राउंड लाठियां बरसाई गयी उन्होने कहा की मौके पर मौजूद सी ओ और द्विवेदी व धीरेन्द्र सिंह समेत तीन चार दरोगा ने गालयों के साथ ही अपशब्दों का लगातार प्रयोग जारी रखा उन्होने कहा की हम नजवानों , किसानों और महंगाई के हक़ में  नदोलन जारी रखेंगे। केशव ने बताया कि कई लोगों को सर पर लाठियां मारी गयी लगभग 50 लोग घायल हुए हैं लड़कियों तक को घसीट कर मारा गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी बी श्रीनिवासन ने कहा कि यह सरकार संविधान के दायरे में रहकर काम नहीं कर रही बालकजी अंग्रेज़ों की नीति पर अम्ल करते हुए जो भी इसके खिलाफ बोलता है उस को पिटवाने का काम क्र रही है भाजपा विधायक पर रेप का आरोप है और हमारे विधयकों को मारा जाता है प्रेसवार्ता में एम एल सी दीपक सिंह भी मौजूद थे

दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो : सिराज मेहदी 

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने आज कोंग्रेसियों पर लाठीचार्ज की सख्त लफ़्ज़ों में निंदा की है सिराज मेहदी ने कहा की हर  भारतीय को संवैधानिक अधिकार है वह अपनी बात को कहे  युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर राजभवन जाना चाह रहे थे किसानों , नौजवानों की समस्याएं रोज़ बी रोज़ बढ़ती जा रही हैं महनगी अपनी चरमसीमाँ पर है ऐसे में हमारी पार्टी की ज़िम्मेदारी है राज्यपाल को जनता की समस्याएं बताये सिराज मेहदी ने दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पतालों में भर्ती कार्यकर्ताओं के समुचित इलाज की मांग करते हुए कहा की जो अस्पताल में हैं वह मरीज़ हैं डॉक्टरों को चाहिए वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इलाज करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular